मानसरोवर पब्लिक स्कूल की फेयरवल पार्टी में बारहवीं 2024-25 बैच के विद्यार्थियों को जूनियर्स छात्रों ने नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान जहां ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने सीनियर्स को रंगारंग परफाॅर्मेंस देकर खुश किया वहीं सीनियर्स ने मिस ईव और मिस्टर ईव बनने के लिए रैम्प वाॅक और प्रश्नों के उत्तर देकर खुद को साबित किया। मिस्टर ईव वरूण शिवहरे और मिस ईव शेविका सक्सेना चुने गए। साथ ही मिस्टर मानसरोवर अभ्युदय त्रिपाठी और मिस मानसरोवर नेहल गुरवे बनीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मानसरोवर समूह की कुलाधिपति मंजुला तिवारी, सीईडी गौरव तिवारी, डायरेक्टर दिशा तिवारी, मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर कर्नल एच.आर. रूहिल और मानसरोवर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सोजन जोसेफ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। इससे पहले विशिष्ट अतिथि कर्नल एच.आर. रूहिल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सभी जिस भी क्षेत्र को चुनेंगे उसमें सबसे श्रेष्ठतम स्तर पर पहुंचेंगे। मगर आज आप जो हैं और आगे जो बनेंगे वो शिक्षकों की बदौलत बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल के शिक्षक और दोस्त ताउम्र याद रहते हैं। कार्यक्रम में ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा पीटीएम पर आधारित स्किट की प्रस्तुति दी गई। वहीं काॅमर्स के विद्यार्थियों ने डांस की धमाकेदार परफाॅर्मेंस से मंच लूट लिया। कार्यक्रम में रनर अप मिस ईव वैष्णवी तिवारी और रनर अप मिस ईव उत्कर्ष शर्मा चुने गए। अर्ली बर्ड का खिताब पलक नंदन यादव को दिया गया। वहीं अंशिका राजपूत मोस्ट डिसिप्लिंड और वरूण शिवहरे मोस्ट इम्पेकेबल चुने गए। अंत में मानसरोवर समूह के प्राचार्य सोजन जोसेफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मानसरोवर के टीचर्स और विद्यार्थियों की पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान मानसरोवर पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।