दिग्विजय सिंह बोले- ‘सही कह रहे भागवत जी’:राजगढ़ में कहा- भारत को विश्व गुरु बनना है, तो सभी को साथ लेकर चलना होगा

Uncategorized

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान को सराहा है। दिग्विजय सिंह ने कहा, “मोहन भागवत जी ने सही कहा है कि आज देश में नेता मस्जिदें खोदकर मंदिर ढूंढ रहे हैं, लेकिन इससे कोई नेता नहीं बनता।” रविवार को दिग्विजय सिंह राजगढ़ में एक दिन के दौरे पर आए थे । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान ये बयान दिया। इसी बयान का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, अब मोदी जी भी कह रहे है हमे विश्व गुरु बनना है, विश्व बन्धु बनना है “अगर भारत को सच में विश्व गुरु और विश्व बंधु बनाना है, तो सभी धर्मों का सम्मान करना और हर धर्म के लोगों के साथ समान व्यवहार करना सीखें।