रायसेन में रविवार तड़के 3:30 बजे वन विभाग की टीम ने खुदबई के जंगल में एक फार्म हाउस पर छापा मारकर भोपाल के 6 शिकारियों को पकड़ा। फाख्ता पक्षी के कच्चे और पके मांस के साथ दो बंदूक, 56 जिंदा और 9 चले हुए कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। पूरी रात शिकार करने के बाद सभी आरोपी दावत कर रहे थे। इसी दौरान वन विभाग ने सभी आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से एक बाइक और एक कार भी बरामद की गई है। सभी भोपाल के रहने वाले वन विभाग के एसडीओ सुधीर पाटले ने बताया कि कई दिनों से शहर के पास पठारी गांव के खुदबई जंगल में समर खान के फार्म हाउस पर कुछ लोगों के आने की सूचना मिल रही थी। शनिवार-रविवार की रात भी कुछ लोग आए। मुखबिर से मिली सूचना पर एक टीम बनाई गई। इसके बाद टीम एक आरोपी का पीछा करते हुए जंगल में गई। आरोपी के फार्म हाउस में जाते ही पुलिस टीम ने अंदर जाकर छापा मारा। वहां सभी आरोपी दावत पार्टी कर रहे थे। पुलिस को मौके से फाख्ता पक्षी सहित अन्य जीव का कच्चा और पका मांस मिला। दो बंदूक और कारतूस के साथ 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। डीएफओ विजय कुमार के निर्देश पर कार्रवाई गई। टीम में रेंजर प्रवेश पाटीदार, डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी, प्रभात यादव संजय मौर्य, सहित अन्य बनकर्मी शामिल हैं। इन्हें गिरफ्तार किया गया पकड़े गए सभी आरोपी भोपाल के हैं। इनमें समर खान पिता कमर खान, इशान खान पिता जबरू खान, आबिद अली पिता सेवद अली, उमरुद्दीन पिता रफीक उद्दीन, बिलालुद्दीन पिता रफीक उद्दीन, असर खान पिता कप्तान खान शामिल हैं।