राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नितिन अग्रवाल की उपस्थिति में रविवार को टेकरी मंदिर हॉल में एकल के दस दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हो गया। संबोधित करते हुए नितिन अग्रवाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म भारत की पुण्य और पवित्र भूमि पर हुआ। इस पावन और पुण्य भूमि पर भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर सहित अन्य पुण्यात्माओं का अवतरण हुआ है। इसलिए भारत की भूमि पूजनीय है। उन्होंने कहा कि आज एकल अभियान के द्वारा समाज को स्वावलंबी बनाने का काम हो रहा है। आप सभी एकल से जुड़कर एकल के आचार्य बनने जा रहे हैं और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता की भूमिका निभाएंगे। इन दस दिनों में आप अहम से आहम की यात्रा में जीवन जीने की कला सीखने के लिए इस वर्ग में आए हैं। इस आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में जो ज्ञान हमको प्राप्त हो, उस ज्ञान को गांव-गांव जाकर समाज को जाग्रत करने का काम करें। इस वर्ग में हम शिक्षक बनने नहीं आए, बल्कि आप सभी आचार्य बनने आए हैं। आचार्य यानी हम अपने आचरण से समाज के बच्चों को पंचमुखी शिक्षा से उनके व्यक्तित्व विकास करते हुए राष्ट्र उपयोगी बनाना है। एकल वन यात्रा प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि एकल अभियान मध्य भारत संभाग अंचल गुना का 10 दिवसीय दूसरा आवासीय आचार्य वार्षिक अभ्यास वर्ग है। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में एकल अध्यक्ष मदन सोनी, सचिव घनश्याम रघुवंशी, महिला समिति अध्यक्ष अनसुईया रघुवंशी एवं महिला भाग समिति अध्यक्ष आशा रघुवंशी,एकल अंचल अभियान प्रमुख नारायण सिंह मीना मंचासीन रहे।