सिंगरौली में स्लीपर कोच बस में लगाई आग:बस हुई जलकर खाक, पुलिस पड़ताल में जुटी

Uncategorized

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में बंधा के जंगल में देर रात यात्री बस में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इससे बस पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि जंगल में बस क्रमांक MP-15 PA 0447 सागर जिले में रजिस्टर्ड है, उस में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है। इस पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।फिलहाल बस का स्टाफ नहीं मिला। यह भी पता नहीं चल सका है कि बस किसकी है। यहां किन परिस्थितियों में खड़ी की गई थी। मौके पर स्थानीय लोगों को बुलाया गया है। बस में रीवा से जबलपुर का संचालन लिखा है। बताया यह जा रहा है कि यह बस संभवत: यहां बुकिंग पर आई होगी।