दस दिन पहले हादसे का शिकार हुए एक बैतूल निवासी आर्मी जवान की शुक्रवार रात को आर्मी हॉस्पिटल नागपुर में मौत हो गई। उनका शव आज बैतूल स्थित गांव भूड़की लाया गया है। जहां सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। उनकी बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूर्व सैनिक नरवरे ने बताया कि सेना के जवान मोहित पिता मदन धुर्वे जीएनआर (एचके) में तैनात थे। वे 29 नवंबर से 28 दिसंबर 24 तक छुट्टी पर थे। 10 दिसंबर को अपनी यूनिट में लौटने के लिए वे ट्रेन का आरक्षण कराने के लिए बाइक पर यात्रा करते समय, चिकलीफंड के पास हादसे के शिकार हो गए थे। नागपुर में इलाज के दौरान हुई मौत उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे मोहित गंभीर घायल हो गए थे। घायल सैनिक को नागपुर स्थित एमएच कैम्प में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी नागपुर रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार रात को जीएमसी नागपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सैनिक सम्मान के साथ हाेगा अंतिम संस्कार जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह ने बताया कि शनिवार को दिवंगत जवान को पूरे सम्मान से अंतिम विदाई दी जा रही है। भोपाल से गार्ड ऑफ ऑनर देने सेना के जवानों का दल बैतूल पहुंचा है। बैतूल स्थित शहीद भवन से पार्थिव देह को गृह ग्राम ले जाया गया, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।