सिवनी जिले में अबकारी अमले ने शराब के अवैध ठिकानो में दबिश देकर 1 लाख 84 हजार 800 रुपए की कच्ची शराब, महुआ लहान सहित सामग्री जब्त की है। अबकारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंघल ने बताया कि आबकारी आयुक्त ने मदिरा के अवैध विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते शनिवार को आबकारी वृत शहर के अंतर्गत ग्राम नान्हीं कन्हार में अवैध शराब निर्माण के अड्डों में दबिश दी गई। अबकारी उपनिरीक्षक राजेश ने बताया कि लहान का सैंपल निकालकर शेष लहान निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला, जिससे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 2 प्रकरण धारा 34(1) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज किया गया। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 1 लाख 84 हजार 800 रुपए है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत शहर राजेश सिंघल, मुख्य आरक्षक तीरथ सिंह सनोडिया, आरक्षक आनंद मरावी, लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, सेवकराम भलावी और अर्चना इनवाती शामिल रहे।