नावरा पुलिस ने शनिवार को हाट बाजार इलाके में साइबर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी मनीष पटेल ने अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होने जानकारी ग्रामीणों को दी। बुरहानपुर जिले में पुलिस विभाग साइबर जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके तहत पुलिस टीमें ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर जागरूक कर रही हैं। योजनाओं के नाम पर वित्तीय फ्रॉड से बचने की सलाह दी इस दौरान थाना प्रभारी ने मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि योजना और संबल योजना जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने के नाम पर होने वाले फ्रॉड से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने फर्जी अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, लोन दिलाने, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर होने वाले वित्तीय फ्रॉड से भी जागरूक किया। साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताएं थाना प्रभारी ने बताया कि व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से आने वाली वीडियो कॉल से बचना चाहिए। बैंकिंग संबंधी कोई भी कार्य होने पर अपनी नजदीकी शाखा में जाकर उसकी जानकारी लेनी चाहिए। वहीं, किसी भी तरीके का साइबर फ्रॉड होने पर केंद्र सरकार के जारी टोल फ्री नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने की साइबर डेस्क पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।