शाजापुर में महिला ने काटी हाथ की नस:पति जेल में, सास-ससुर रोज करते थे प्रताड़ित; दो बार पहले भी कर चुकी थी शिकायत

Uncategorized

शाजापुर के लक्ष्मी नगर में एक युवती ने पारिवारिक विवाद के चलते हाथ की नस को ब्लेड से काटकर आत्महत्या की कोशिश की। युवती के हाथ से खून बहता देख पड़ोसियों ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। युवती का इलाज जारी है। पति जेल में, परिजनों कर रहे प्रताड़ित लक्ष्मीनगर निवासी कुमकुम का पति हेमंत सिसौदिया जेल में बंद हैं और उसे उसकी सास प्रेमलता सिसौदिया और जेठानी प्रताड़ित करती है। परिजनों की ओर से आए दिन मारपीट की जाती है। युवती ने बताया मां बाप ने भी छोड़ दिया, पति जेल में हैं। मजदूरी करके अपना पेट भर रही हूं। परिवार के लोगों की पहले भी दो बार शिकायत कर चुकी हूं। मजबूरी में हाथ की नस ब्लेड से काट ली। जिला अस्पताल में महिला ने बताया कि उसका पति 302 में जेल में है, उसकी जेठानी मुसलमान है। ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। उसका कोई नहीं है। वह दो बार कोतवाली थाना और एक बार महिला थाना में शिकायत कर चुकी है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। रोज-रोज की घटना से तंग आकर शुक्रवार सुबह अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया। डायल हंड्रेड पर पदस्थ प्रधान आरक्षक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और डायल 100 लक्ष्मी नगर पहुंची और महिला को लेकर जिला अस्पताल आई। यहां महिला को भर्ती किया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।