भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के जम्होरा गांव निवासी जितेंद्र उर्फ सोनू भदौरिया (30) की इलाज के दौरान ग्वालियर अस्पताल में मौत हो गई। वह दिल्ली में हलवाई का काम करता था। 17 दिसंबर की रात दिल्ली में कुछ लोगों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। गंभीर हालत में वह घर लौटा, परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि दिल्ली में जितेंद्र के साथ किसी बात पर गांव के अशोक भदौरिया, सौरभ और सचिन ने मारपीट की। गंभीर घायल अवस्था में जितेंद्र किसी तरह घर लौट आया। शुक्रवार सुबह उसकी तबीयत और बिगड़ गई, उसे भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जितेंद्र को ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर पहुंचने पहले शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह भदौरिया ने गांव के अशोक भदौरिया, सौरभ और सचिन पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।