खरगोन के झिरन्या में किसानों का पिकअप वाहन संतुलन खोकर पलट गया। हादसे में 2 किसानों की मौत हो गई। पिकअप के ड्राइवर सहित अन्य 6 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना रात करीब 2 बजे की है। किसान महाराष्ट्र के शिरपुर से पिकअप में बुआई के लिए बीज लेकर लौट रहे थे। मोड पर गड्ढे को बचाने में वाहन पलट गया। पिकअप में कुल 8 लोग सवार थे। ड्राइवर सहित 6 लोग घायल हैं और 2 की मृत्यु हो चुकी है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया बिस्टान थानाक्षेत्र के गाड़ी गलतार क्षेत्र में मोड पर पिकअप का संतुलन खोने से हादसा हुआ। इसमें नहालदारी के भीमसिह नेहलसिंह (35) की मौके पर मौत हो गई। राधेश्याम (40) ने इंदौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। ड्राइवर सहित बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे खतरे के बाहर हैं। सरवर देवला में बीज उतारा था
परिजन ने बताया लौटते समय रास्ते में गाडी पंचर हो गई थी इसलिए इसमें लेट हो गए। रास्ते में सरवर देवला में एक रिश्तेदार के घर एक कट्टा बीज उतारा था। उसके बाद गांव रहे थे। रास्ते में गारी गलतार के पास मोड में गड्ढे को बचाने में वाहन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ।