शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र के खनियाधाना कस्बे में एक युवती ने भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के जनसंपर्क कार्यालय पर रील बनाकर वायरल कर दी। रील वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी इन दिनों विधानसभा सत्र के चलते भोपाल में हैं। उन्होंने पिछोर के खनियाधाना कस्बे में गायत्री मंदिर के पास स्थित रेस्ट हाउस में जनसंपर्क कार्यालय बनाया है। जहां वे इलाके की जनता की समस्याएं सुनते हैं। एक युवती ने उनके कार्यालय पहुंचकर फिल्मी गाने पर रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पति-पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ शिवपुरी न्यायालय के बाहर सड़क पर एक पति-पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच फैमिली कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है। गुरुवार को महिला अपनी बहन के लड़के के साथ न्यायालय तारीख पर आई हुई थी। वहीं उसका पति भी पहुंचा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। जिसका वीडियो वायरल हो गया।