दतिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात नाइट कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच चार घंटे में पुलिस ने 233 बदमाशों (स्थायी और गिरफ्तारी वारंटी) के विरुद्ध कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने 123 गुंडों को चेक किया। जानकारी के अनुसार, जिले में अपराधों की रोकथाम और जिले के लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की है। 300 से ज्यादा पुलिस जवान और अफसरों ने रात 12 बजे से एक साथ कॉम्बिंग गश्त शुरू की। जिसमें एसपी, एएसपी, एसडीओपी, टीआई और थाना का स्टाफ शामिल रहा है। पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में जवानों ने 4 घंटे में 233 बदमाशों पर कार्रवाई की है। इन पर हुई कार्रवाई इस दौरान 17 स्थायी वारंटी गिरफ्तार हुए, 105 गिरफ्तार वारंट तामिल कराए गए। एक जिलाबदर अपराधी को चेक किया, 100 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, 123 गुण्डों को चेक किया गया, मारपीट के गम्भीर अपराध में 3 आरोपियों को बड़ौनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।