कटनी में बर्खास्त पुलिसकर्मी की हत्या:कुठला थाना क्षेत्र के जटवारा गांव में हुई वारदात; 10 साल पहले अनुशासनहीनता में था निकाला

Uncategorized

कटनी के कुठला थाना क्षेत्र के जटवारा गांव के चबूतरे में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी गई है। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि जटवारा गांव स्थित एक चबूतरे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम जटवारा गांव पहुंची। मृतक के सिर और चेहरे में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। कुठला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जटवारा गांव निवासी कमलेश उर्फ लाला पिता दादूराम शर्मा (54) करीब दस साल पहले पुलिस विभाग में बालाघाट जिले में पदस्थ था। अनुशासनहीनता के कारण उसे पुलिस विभाग ने बर्खास्त कर दिया था। गुरुवार रात में गांव में ही किसी से उसका विवाद हुआ था। जिसके बाद वह मृत हालत में चबूतरे में मिला है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी गई है।