आधी रात को लात-घूंसों से लड़ाई, वीडियो वायरल:पुराने विवाद पर आपस में भिड़े दो गुट, कट्टा लहराकर धमकाता दिखा दबंग

Uncategorized

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास अपोलो क्रॉस गेट पर दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची लेकिन तब तक सभी लोग मौके से भाग गए थे। लेकिन घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक सामने वाले पक्ष को कट्टा निकाल कर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज में मारपीट के पहले कुछ लोग विवाद करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के कमर से कटा निकाल कर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। वही सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जांच पड़ताल के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।