श्योपुर में गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध:मुंह पर काली पट्टी बांधकर दिया धरना; इस्तीफे की मांग

Uncategorized

श्योपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को आंबेडकर पार्क पर मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया। कांग्रेसियों ने माफी मांगे जाने और अमित शाह के इस्तीफा दिए जाने की मांग की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने बताया है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए अप शब्द बोले हैं। उन्होंने इसे बाबा साहब और देश के संविधान का अपमान बताया। अमित शाह देश से माफी मांगे और अपने गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा है कि पूरे देश भर में कांग्रेस की ओर से विरोध जताया जा रहा है। भाजपा संविधान को खत्म करना चाह रही है लेकिन, हमारे नेता राहुल गांधी संविधान को किसी भी हालत में खत्म नहीं होने देंगे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलतपुरा गुप्ता, वरिष्ठ नेता रितेश तोमर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।