लोन की किस्त चूकने पर एजेंटों ने पीटा:बेहोशी की हालत में घर के बाहर छोड़ा; पीड़ित ने खाया जहर, आईसीसीयू में भर्ती

Uncategorized

सतना जिले के मोहन्ना गांव में एक युवक ने फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंटों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़ित युवक रंजीत चौधरी ने 6 माह पहले बजाज फाइनेंस कंपनी से 1 लाख रुपए का लोन लिया था और समय पर किस्तें चुका रहा था। लेकिन पिछले महीने आर्थिक तंगी के कारण उसकी किस्त का चेक बाउंस हो गया। इसके बाद वसूली एजेंटों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। ऑफिस के बहाने ले गए, बेहोशी की हालत में घर के बाहर छोड़ा
16 दिसंबर को दो वसूली एजेंट रंजीत को ऑफिस ले जाने के बहाने उसके घर पहुंचे और उसे बाइक से ले गए। कुछ घंटों बाद रंजीत बेहोशी की हालत में अपने घर के बाहर पाया गया। होश में आने पर रंजीत ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना से वो शर्म महसूस कर रहा था। इसके चलते उसने जहर खा लिया। पुलिस ने रंजीत के बयान दर्ज किए हैं और घटना की जांच जारी है।