गुजरात पुलिस ने सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में दबिश देकर एक साधु को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए साधु का नाम ब्रह्मचारी राम चैतन्य दास है, जो चित्रकूट के जानकी कुंड स्थित परमहंस आश्रम में रह रहा था। पुलिस उसे गुजरात ले गई है। गुजरात पुलिस की साइबर सेल ने चित्रकूट में दबिश दी थी, हालांकि इससे पहले भी एक बार गुजरात पुलिस ने चित्रकूट में दबिश दी थी, लेकिन तब संदेह के आधार पर एक अन्य साधु को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसकी पहचान की तस्दीक होने पर उसे छोड़ दिया गया था। इस बार जब गुजरात पुलिस पहुंची, तो उसने चित्रकूट थाना पुलिस से संपर्क कर उनकी मदद ली। आपत्तिजनक टिप्पणियों का आरोप
टीआई चित्रकूट डीआर शर्मा ने बताया कि ब्रह्मचारी राम चैतन्य दास के खिलाफ गुजरात पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 296 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि राम चैतन्य दास ने आनंद नामक व्यक्ति के संबंध में व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। गुजरात पुलिस अब उसे अपने साथ गुजरात ले गई है, जहां उससे आगे की जांच की जाएगी।