उज्जैन में यूपी-गुजरात के 10 भक्तों के साथ ठगी:महाकाल को जल चढ़वाने मांगे प्रति व्यक्ति 1100 रुपए; कलेक्टर ने पुरोहित प्रतिनिधि को पकड़ा

Uncategorized

महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार सुबह उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने यूपी और गुजरात के 10 लोगों के साथ विप्र दर्शन के नाम पर ठगी कर रहे मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि और एक अन्य को रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ है। दोनों आरोपी को महाकाल थाने भिजवाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, महाकाल मंदिर प्रशासक सहित सभी 10 फरियादी को आवेदन देने के लिए भेजा है। एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि, कलेक्टर नीरज सिंह रोजाना की तरह सुबह दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान नंदी हॉल में 10 श्रद्धालु उन्हें दर्शन करते हुए नजर आए। कलेक्टर सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से बातचीत कर जाना की वह नंदी हॉल तक कैसे पहुंचे। इस पर श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और एक अन्य व्यक्ति कन्हैया लेकर आया है। उसने प्रति व्यक्ति ₹1100 में भगवान महाकाल को जल अर्पित करने का झांसा दिया। मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने सभी भक्तों सहित दोनों आरोपियों को महाकाल थाने भिजवा दिया। जल चढ़ाने का पूछा तो की ठगी ठगी की वारदात करने वाले दोनों आरोपियों पर श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि वह सामान्य दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में जल चढ़ाने का पूछा तो, उन्हें बताया गया कि वह ₹1100 प्रति व्यक्ति में सभी श्रद्धालुओं को जल चढ़ावा देंगे। इसके बाद यूपी से आए संजू देवी और मनोज कुमार के साथ पांच श्रद्धालुओं से 6600 रुपए पुरोहित प्रतिनिधि और अहमदाबाद के दो श्रद्धालु जिनल बेन और योगेश भाई सहित एक अन्य से 2200 लेने की बात कही थी। मामले की गंभीरता देखते हुए कलेक्टर ने दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।