उज्जैन में कांग्रेस का काली पट्टी बांधकर मौन धरना:शहर अध्यक्ष बोले- देश के गृहमंत्री का बयान निंदनीय; अमित शाह तुरंत इस्तीफा दें

Uncategorized

गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर गुरुवार को उज्जैन कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टॉवर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है। इस दौरान धरना स्थल पर शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, पार्षद, पूर्व पार्षद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। शहर अध्यक्ष बोले- गृहमंत्री का बयान निंदनीय शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि, गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब-बाबा साहब का नाम लेना तुम्हारे लिए फैशन बन गया है। साथ ही अमर्यादित लहजे में बाबा साहब के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। जो बहुत ही निंदनीय है। जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर टॉवर चौक स्थिति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कांग्रेसजनों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन रहकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में कांग्रेस पार्टी सड़क पर बैठी है। जिस प्रकार अमित शाह ने संवैधानिक पद पर रहते हुए राज्यसभा में इस प्रकार की टिप्पणी करना जो क्षमा योग्य नही होकर निंदनीय है। आज हम सभी कांग्रेस जनों ने पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करने के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि वे अमित शाह को पद से इस्तीफा दिलाएं और बाबा साहब को नमन करें। बाबा साहब ने हमें आजादी से रहना सिखाया, हमें मौलिक अधिकार दिए। कई अधिकार व नियमों से अवगत कराया है। भारत के ऐसे संविधान और बाबा साहब को हम प्रणाम करते है।