प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह भोपाल के बाद इंदौर में छापा मार कार्रवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश सहारा के यहां की गई है। बताया जा रहा है कि सहारा पर 2021 में 58 करोड़ के लोन घोटाले की एफआईआर हुई थी। उसी मामले में दिल्ली ईडी टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है की इंदौर जारी कार्रवाई की लिंक भोपाल में हुई कार्रवाई से जुड़ी हुई है। गौरतलब है की सेंट्रल एजेंसियां इंदौर में पिछले 8 दिन से लगातार सर्चिंग कर रही हैं। सोमवार को ED ने इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के साथ की 8 से 10 अन्य जगह कार्रवाई की थी, जो बुधवार दोपहर में ही खत्म हुई है। इसके बाद आज सुबह इंदौर में फिर ईडी ने कार्रवाई की है। इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं… इंदौर में ईडी और इनकम टैक्स के छापे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… इंदौर में ED को 4.5 करोड़ कैश-हथियार मिले इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी ने बुधवार को भी सर्चिंग की। ईडी के अधिकारी 8 दिन से लगातार अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। दिल्ली ED के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू (विशाल) अग्निहोत्री के साथ ही 10 से 12 ठिकानों पर सर्चिंग की गई है। यह कार्रवाई डिब्बा ट्रेडिंग के कारोबार को लेकर हुई है। सूत्रों के अनुसार पूरी कार्रवाई में अब तक लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए कैश मिल चुका है। वहीं सोने-चांदी समेत कई कीमती चीजों की कीमत का आकलन किया जा रहा है। गोलू अग्निहोत्री अभी भी ईडी की हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि अग्निहोत्री के यहां आज भी कार्रवाई जारी रहेगी। ईडी के छापे में अवैध हथियार भी मिले हैं। इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी की सर्चिंग इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी शहर अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का आज दूसरा दिन है। 1.5 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी मिलने की जानकारी सामने आई है। सर्चिंग के दौरान अधिकारियों ने लैपटॉप, मोबाइल के साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पूरी खबर पढ़ें इंदौर में कांग्रेस नेता के घर ईडी का छापा इंदौर में सोमवार को कांग्रेस नेता विशाल (गोलू) अग्निहोत्री के घर पर ईडी ने छापा मारा है। उनके चंदन नगर स्थित घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात है। बताया जा रहा है कि गोलू अग्निहोत्री सोमवार को दुबई से इंदौर लौटे थे। ईडी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। दिल्ली से ईडी की टीम उसी फ्लाइट में इंदौर आई, जिसमें गोलू अग्निहोत्री था। पूरी खबर पढ़ें