अवैध कोरेक्स बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा:कोरेक्स सीरप की 248 बोतल मिली, आरोपियों से आईफोन बरामद

Uncategorized

सीधी पुलिस ने बुघवार शाम कफ सीरप कोरेक्स बेचने के आरोप में चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को कोरेक्स की बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद संदेह में दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की। लेकिन उनके पास से कोई भी सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने उनके किराए के मकान में जाकर जब तलाशी ली तो वहां से 248 सीसी अवैध कोरेक्स की सीसी मिली।
इसके बाद दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक आईफोन भी मिला है। थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने बताया कि ग्राम मुठिगवा से अवैध कोरेक्स की बिक्री करने के आरोप में सुनील विश्वकर्मा,अजय साहू, प्रमोद कोरी और अर्जुन केवट को गिरफ्तार किया है। यह सभी लंबे समय से अवैध रूप से सीरप कोरेक्स की बिक्री कर रहे थे। उन सभी चारो आरोपिओ के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और उन्हें आज गुरुवार के दिन दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।