ग्वालियर में 4 दोस्तों ने मिलकर एक साथी के साथ ही जमकर मारपीट करते हुए हवाई फायर किया। घटना अस्पताल के पार्किंग एरिया की हैं। दरअसल बाइक मांगने पर मना करने से दोस्त नाराज थे और जबरन ले जाने के बाद जब पुलिस ने बाइक को पकड़ लिया तो दोस्तों को संदेह था कि उसी ने शिकायत की हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया हैं। मिलने बुलाकर की मारपीट और फायर ग्वालियर भितरवार निवासी दीपेश रावत पुत्र राकेश रावत छात्र है, साथ ही एक अस्पताल पार्किंग का कर्मचारी है। मंगलवार रात उसे उसके दोस्त सुदामा रावत ने कॉल कर बातचीत करने के लिए आमखो तिराहे पर बुलाया था, जबकि सुदामा उसका रूम पार्टनर भी है। जब वह वहां पर पहुंचा तो सुदामा के साथ बॉबी रावत और दो अन्य लड़के मौजूद थे। उसे देखते ही बॉबी उससे गाली गलौज करने लगा और पुलिस द्वारा उसकी पकड़ी गई गाड़ियों के पीछे दीपेश का हाथ होने का आरोप लगाया। जब दीपेश ने विरोध किया तो उससे मारपीट कर गोलियां चला दीं।
बचाने आए लोग तो फायरिंग कर भागे
मारपीट होते देखकर आसपास रहने वाले लोग उसे बचाने आए तो हमलावर बॉबी रावत ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही सभी जान बचाने के लिए भागे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग निकले। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए पहुंचाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि घायल युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, घायल और हमलावर दोस्त हैं और एक ही रूम में रहते हैं, आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।