शाजापुर में NSUI ने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन:BKSN कॉलेज में प्रोफेसर्स की कमी को पूरा करने की रखी मांग, 8 दिन का दिया अल्टीमेटम

Uncategorized

पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय (BKSN) में प्रोफेसर्स की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने बुधवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्राचार्य विभूति शर्मा के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। सिलेबस अधूरा, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी NSUI के कॉलेज अध्यक्ष पवन मालवीय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि बीकॉम, बीएससी, बीबीए और बीए संकायों में लगभग 45 पद रिक्त हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है और कई विषयों का सिलेबस अभी तक पूरा नहीं हुआ है। CCE की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि समाज शास्त्र जैसे विषय के लिए CCE के प्रश्न पत्र अन्य महाविद्यालयों से मंगवाए गए हैं। NSUI ने तत्काल रिक्त पदों को भरने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि 8 दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।