नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एन.एस.एस के प्रति किया जागरूक:एम.के पोंडा कॉलेज भोपाल में हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

Uncategorized

एम.के. पोंडा कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस एंड मैनेजमेंट भोपाल में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एन.एस.एस. (नेशनल सर्विस स्कीम) के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा कार्यक्रम से जुड़कर सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे और यूजी डीन डॉ. खुशबू छाबरा ने प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. अनंत सक्सेना और ऑफिसर प्रोफेसर राहुल सिंह परिहार को पुष्प गुच्छ देकर की। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना की गई। इसके बाद स्वयंसेवक द्वारा एन.एस.एस. गीत गाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो चेतना राय के द्वारा किया गया । एक्टिविटी कॉर्डिनेटर प्रो. चेतना ने NSS का 2023 24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं एन.एस.एस. की योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी को अतिथियों के सामने रखा। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ. कल्पना टेवरे ने स्वागत भाषण के दौरान स्वयंसेवकों को समाज सेवा की दिशा में प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर राहुल सिंह परिहार ने स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. की विभिन्न गतिविधियों जैसे आर.डी. परेड और शिविर के बारे में विस्तार से बताया और स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत गीत की सराहना की। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनंत सक्सेना ने स्वयंसेवकों को एन.एस.एस. के माध्यम से अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में मिलने वाले प्रमाण पत्रों के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर नोडल अधिकारी प्रो अनुराग भरत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि एन.एस.एस. की गतिविधियों को पूरे वर्ष भर निरंतर रूप से आयोजित किया जाएगा।