भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के विजपुर गांव में मंगलवार की रात एक चरवाहे की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुबह मृतक हालत में मिला अर्जुन पाल (45) पिता केसरी मंगलवार की रात अपने जानवरों की देखभाल के लिए गांव के पास गोंड़ा (जहां पर जानवरों को रखते है) में सोने गया था। वह रोजाना की तरह खाना खाकर गोंड़ा में जानवरों की रखवाली के लिए रुकता था। सुबह करीब 9 बजे जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी भाभी उसे देखने गोंड़ा पहुंची। वहां गेट खुला मिला और अंदर जाने पर अर्जुन का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। भाभी ने तुरंत परिवार और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। हत्या का कारण अब भी अज्ञात थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मृतक के शरीर पर 315 बोर की गोली लगने का निशान है, जो उसकी मौत का कारण बनी। अर्जुन की गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी और न ही उसका किसी से विवाद था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।