सागर की जैसीनगर पुलिस ने अड़ीबाजी का आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर फरियादी के साथ मारपीट की थी। वारदात करने के बाद से आरोपी फरार था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी आयुष पिता देव कुमार तिवारी उम्र 24 साल निवासी सत्ताढाना ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि गांव में रहने वाला आरोपी विकास पिता रमेश मिश्रा उम्र 39 साल घर के पास आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। गाली देने से रोका तो मारपीट की
पैसे देने से मना किया तो गालीगलौज करने लगा। गालियां देने से रोका तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में फरियादी घायल हुआ था। थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
वारदात कर आरोपी विकास फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सत्ताढाना आया है। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी विकास मिश्रा को धरदबोचा। अड़ीबाजी के मामले हुई गिरफ्तारी
जैसीनगर थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने बताया कि अड़ीबाजी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।