मंडला पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन:एसपी और एएसपी सहित पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया

Uncategorized

मंडला के पुलिस लाइन में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के आव्हान पर आयोजित इस शिविर में करीब 85 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। एसपी रजत सकलेचा और एएसपी अमित वर्मा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और एसएफ के जवान और अधिकारियों ने रक्तदान किया। एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि सीपी बरार और मप्र पुलिस की स्थापना को 170 साल हो गया है। मप्र पुलिस की गौरवशाली परंपरा और देश भक्ति जनसेवा के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए जिला पुलिस बल और बटालियन के करीब 70 लोग आज रक्तदान कर रहे हैं। जिससे यह जरूरतमंदों के इस्तेमाल में आ सके। एसपी ने कहा कि हम पुलिस के लोग आज रक्तदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे हैं कि हम भी अपनी ड्यूटी के दौरान समय निकाल कर रक्तदान कर रहे हैं और स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ रहा है तो आमजन भी अपना समय और योगदान दें यही अपेक्षा है। रक्तदान शिविर का कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ श्रेयांश कूमठ, एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एसपी रजत सकलेचा, एएसपी अमित वर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान, आरआई सुनील नागवंशी सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया।