बड़वानी कलेक्ट्रेट पहुंचे अक्षरधाम कॉलोनी के लोग:मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जनसुनवाई में दिया आवेदन

Uncategorized

मंगलवार को दोपहर 12 बजे अंजड़ के बस स्टैंड स्थित करीब 4 एकड़ में फैली अक्षरधाम कॉलोनी के वासियों ने बड़वानी कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में हिस्सा लिया। कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी में व्याप्त गंदगी और मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर आवेदन दिया और समस्या के समाधान की मांग की। कॉलोनी में 20 वर्षों से बुनियादी सुविधाओं का अभाव कॉलोनी के निवासी दीपेश सिंह ठाकुर और बलिराम यादव ने बताया कि कॉलोनी में भूखंड नाइजर द्वारा बेचे गए, जो पूरी तरह विकसित हो चुके हैं। 20 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कॉलोनी में बिजली, पानी, ड्रेनेज और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं है, और कच्ची सड़कों के कारण बारिश के समय कीचड़ फैल जाता है। पानी जमा होने से लोगों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है। कॉलोनी हेंडओवर न होने से विकास कार्य प्रभावित कॉलोनीवासियों ने बताया कि कॉलोनी नाइजर ने नगर परिषद को कॉलोनी हेंडओवर नहीं की है, जिससे यहां विकास कार्य रुके हुए हैं। बारिश के समय काली मिट्टी कीचड़ में बदल जाती है, और घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। यह पानी खाली प्लॉटों में भरता है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। पूर्व में भी की गई शिकायतें कॉलोनीवासियों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और नगर परिषद अंजड़ को कई बार लिखित और मौखिक रूप से समस्याओं से अवगत कराया था। इसके बावजूद आज तक उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जनसुनवाई में आवेदन देकर कॉलोनीवासियों ने कॉलोनी में बिजली, पानी, सड़क और ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की।