केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है। वहीं केंद्र और राज्य शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना से जुड़ी प्रदर्शनी भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगाई गई है। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत आगासोद, गोपपुर, भुंवारा, गुरूपिपरिया, खजरी भमका, नुनसर, उडना करहैया, ग्राम पंचायत बरखेड़ा, कैथरा, कुंडन, बिलखरवा, बिल्हा, सिहोदा, हीरापुर बंधा एवं सहजपुर, मखरार, मडईकला, खैरी, मोहनी, सहदरा एवं चौरईकला, समेत अन्य ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में 75 शिविर लगाए जा रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में लगभग 15 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह हर सोमवार और गुरुवार को आयोजित रहे हैं । इस कार्य के लिए गठित टीमें ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी शिकायत पोर्टल पर दर्ज करा रही है। फिर इस पोर्टल के माध्यम से उनकी शिकायतों का निराकरण भी कराया जाएगा। कलेक्ट्रेट में लगाई प्रदर्शनी मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके माध्यम से लोगों को 110 से ज्यादा योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं।