कांग्रेस के पूर्व पार्षद, भाई और मां-पत्नी ने की मारपीट:मोहल्ले की युवती ने लगाया आरोप, FIR दर्ज

Uncategorized

नर्मदापुरम नगरपालिका में कांग्रेस से पार्षद रह चुके लोकेश गोगले और उनके तीन परिजनों पर मारपीट का आरोप लगा है। उनके मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने मंगलवार को कोतवाली थाने में उन पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस से शिकायत की है कि कांग्रेस के पूर्व पार्षद लोकेश, उनके भाई पिंटू, उनकी मां और पत्नी ने उससे मारपीट की। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली है। शिकायत में युवती किरण भीषे ने कहा है कि वह संजयनगर ग्वालटोली की रहने वाली है, पिछले एक महीने से वह उसकी बहन शिवानी के घर शाहपुर बैतूल में रह रही है। वह अपनी अंक सूची व अन्य दस्तावेज लेने शाहपुर से नर्मदापुरम आई थी। अंक सूची व दस्तावेज लेकर जब वापस बैतूल जाने के लिए निकली तो कांग्रेस के पूर्व पार्षद लोकेश गोगले, उनके भाई पिंटू गोगले, उनकी मां और पत्नी ने रोका और नर्मदापुरम आने की बात को लेकर गालीगलौज की। विरोध किया तो चारों ने उस पर हमला कर उसके साथ मारपीट की। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने मारपीट करने के बाद धमकाया कि दोबारा नर्मदापुरम आने पर जान से मार देंगे। मामले में पूर्व पार्षद लोकेश गोगले ने कहा कि हमने या हमारे परिवार के किसी सदस्य ने युवती से कोई मारपीट नहीं की है। हमारी और परिवार की छवि को धूमिल करने के लिए पूरा मामला प्रायोजित तरीके से मैनेज किया गया है।