एसपी ने गुम हुए कुल 25 लाख के मोबाइल लौटाए:साइबर पुलिस ने अब तक 500 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे

Uncategorized

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गुम और चोरी हुए 25 लाख रुपए कीमत के 150 मोबाइलों को उनके असल मालिकों को लौटा दिया। ये मोबाइल राज्य के अलग-अलग जिलों और अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बरामद किए गए थे। इन मोबाइलों के गुम और चोरी होने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई गई थी। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि इन मोबाइलों को साइबर टीम ने खोज निकाला और आज उन्हें असल मालिकों को वापस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश मोबाइल गुम होने की शिकायतें पुलिस की साइबर शाखा में दर्ज कराई गई थीं। 70 लाख रुपए के 500 मोबाइल मालिकों को लौटाए
एसपी अमन सिंह राठौड़ के कार्यकाल में साइबर पुलिस ने अब तक करीब 70 लाख रुपए की कीमत के 500 मोबाइल बरामद कर उनके असल मालिकों को लौटाए हैं। इस अवसर पर एसपी ने साइबर टीम और इस काम में लगे अन्य पुलिस कर्मियों की सराहना की। मोबाइल लौटाए जाने के बाद लोग खुश नजर आए और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यवाद दिया।