एमके पोंडा कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड मैनजमेंट भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (एनएसएस) एवं बीएमएचआरसी भोपाल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेडरोज ग्रुप के चैयरमेन सुमित पोंडा ने रक्तदान करने के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भाग लिया। शिविर की शुरुआत प्राचार्या डॉ. कल्पना टेवरे ने डॉ. अर्शी खान और एमएसडब्ल्यू इश्तियाक अहमद को पुष्प गुच्छ देकर की। नोडल अधिकारी प्रो. अनुराग भरत ने बताया कि रक्तदान समाज में समरसता के भाव को बढ़ाता है। ईकाई के सभी स्वयं सेवकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया और स्वयं सेवकों की इस पहल को अतुलनीय बताया। कॉलेज के सभी प्रोफेसर एव स्वयं सेवकों ने रक्तदान कर समाज को जागरूक किया। प्रबंधन ने इस कार्यक्रम की सराहना की। रेड रोज मैनेजमेंट ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, इसके लिए एनएसएस निरंतर प्रयास करता रहता है, जिसके अंतर्गत पंजीकृत ईकाई एमके पोंडा कॉलेज के स्वयं सेवकों का यह कार्य प्रशंसनीय है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती, ऐसे आयोजन के लिए एमके पोंडा NSS ईकाई को शुभकामनाएं।