डिंडोरी में मंगलवार सुबह एकलव्य आवासीय विद्यालय के दर्जनों छात्र प्री-बोर्ड परीक्षाएं छोड़कर अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट जाने के लिए स्कूल से पैदल निकल पड़े। सुबह साढ़े आठ बजे निकले ये 40 छात्र तीन किलोमीटर पैदल चल कर 11 बजे जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां एसडीएम राम बाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद सभी छात्रों को ऑटो में बैठाकर स्कूल वापस भेजा गया। एसडीएम की समझाइश एसडीएम राम बाबू देवांगन ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि आप सभी पढ़ाई पर ध्यान दें। यदि किसी प्रकार की समस्या होती है, तो सबसे पहले स्कूल प्रबंधन को बताएं। यदि समाधान न हो, तो आप अधिकारियों को इसकी जानकारी दें। 21 दिसंबर को हम स्कूल आकर सभी की समस्याएं सुनेंगे और समाधान करेंगे। छात्रों की शिकायतें छात्र हेमंत मार्को और ऋषभ ठाकुर ने बताया कि कैंपस में अच्छा भोजन नहीं दिया जा रहा है और प्राचार्य एवं शिक्षकों की ओर से कुछ छात्रों को टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। प्राचार्य राजेश तोमर ने कहा कि नॉन-वेज भोजन को लेकर छात्रों की ओर से मुद्दा बनाया जा रहा है, जबकि वह हमारे मेन्यू में शामिल ही नहीं है। कुछ लोगों की ओर से छात्रों को बेवजह उकसाया जा रहा है। फिलहाल छात्रों को परीक्षा देने के लिए भेजा गया है। छात्रों को दिलवाएंगे प्री बोर्ड परीक्षा एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य राजेश तोमर ने बताया कि 12वीं कक्षा के 28, 11वीं के 2, 10वीं के 2 और 9वीं के 13 छात्र कलेक्ट्रेट गए हुए थे। जिसके बाद वह वापस स्कूल लेकर आ गए है। लंच के बाद प्री-बोर्ड की परीक्षाएं दिलवाई जाएगी।