पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा मंगलवार शाम को सीहोर के आष्टा में आत्महत्या करने वाले कारोबारी मनोज परमार के घर हरसपुर पहुंचे। पहले उन्होंने मनोज परमार और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मनोज के बच्चों जिया, यश और जतिन परमार से मिले। इस दौरान उन्हें 5 लाख रुपयों से भरा एक बड़ा गुल्लक भी सौंपा। वर्मा ने कहा- अब इन बच्चों के लालन-पालन और उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा की जवाबदारी कांग्रेस पार्टी की है। वर्मा ने कहा कि इन बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी भावनाएं राहुल गांधी के साथ प्रकट की और अपनी गुल्लक भेंट की थी। आज इन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। ऐसी स्थिति में राहुल गांधी की सोच के अनुरूप पूरे कांग्रेस परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि हम इस परिवार और बच्चों के साथ खड़े रहें। सज्जन वर्मा ने कहा कि संसद के शीत सत्र के बाद राहुल गांधी भी इनसे मिलने आएंगे। सज्जन बोले- मुझे ही ईडी ने करीब 50 नोटिस दिए
सज्जन वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार अब इस तरह प्रताड़ित कर रही है कि लोगों को अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि घबराना मत। मुझे भी पिछले 2 साल में ईडी ने 50 नोटिस दिए। इनका काम डराना और प्रताड़ित करना है, पर हम सब इनके अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा- ऐसे समय में तो लोग अपने दुश्मन के घर भी शोक जताने जाते हैं। लेकिन इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मंत्री, कोई बीजेपी का प्रतिनिधि इनके यहां नहीं आया। इससे ज्यादा निकृष्टता क्या होगी। 13 दिसंबर को परमार दंपती ने किया था सुसाइड
बता दें कि सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव 13 दिसंबर की सुबह घर में फंदे पर लटका मिला था। इससे 8 दिन पहले 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने परमार के इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था। मनोज ने 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। 7 पॉइंट्स के इस नोट में ईडी के अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने मनोज परमार के बच्चों से की बात
मनोज परमार के बच्चों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बात की। राहुल ने कहा- आप घबराओ मत। मनोज की बेटी जिया ने राहुल से कहा, ‘हमने आपसे कभी कुछ नहीं मांगा। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कुछ नहीं बोला। मैं आपसे इतना मांगती हूं कि मां-बाप का साया उठ गया है, लेकिन हमें आपसे उम्मीद है। आप एक बार तो हमारे पास आएंगे न?’ इस पर राहुल ने उन्हें जल्द मुलाकात करने का आश्वासन दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से परिवार के बारे में जानकारी ली। आष्टा की लोकेशन भी समझी थी। सुसाइड नोट में ईडी अफसरों पर प्रताड़ना के साथ बड़े आरोप पुलिस के मुताबिक, मनोज परमार ने 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। 7 पॉइंट्स के इस नोट में 5 दिसंबर को ईडी की रेड के बारे में लिखा है। अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पढ़िए, सुसाइड नोट की बड़ी बातें…. इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- आष्टा के गुल्लक वाले कारोबारी का सुसाइड:पत्नी फंदे से लटकी मिली; लिखा-ईडी अफसर ने कहा था, BJP में होते तो केस न होता आष्टा कारोबारी सुसाइड केस- बेटे ने कहा, खून में कांग्रेस:राहुल गांधी हमारे साथ हैं; बेटी बोली- पापा ने मौत से पहले ‘दो पल खुशी’ गाना गाया राहुल गांधी ने मनोज परमार के बच्चों से की बात:कारोबारी की बेटी बोली- मां-बाप का साया उठा; उम्मीद है आप यहां आएंगे ईडी ने मनोज परमार को बताया आदतन अपराधी:कहा-हमने शांतिपूर्ण सर्चिंग की थी; उस दिन के अलावा हमारा कोई अफसर उनके घर नहीं गया