बड़वानी जिले के अंजड़ क्षेत्र में मंगलवार शाम राजपुर रोड पर रोड किनारे लगे एक पेड़ की अवैध रूप से कटाई की जा रही थी। इस दौरान क्षेत्र भ्रमण कर गुजरते हुए तहसीलदार बबली बरडे वहां पहुंची। उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। जिसमें एक लोडिंग वाहन में वहां के पेड़ों की कटाई कर लकड़ियों को भरा जा रहा था। जोकि शासन ने प्रतिबंधित रखा है। तहसीलदार ने की कार्रवाई दरअसल, यह पूरा मामला अंजड़ के राजपुर रोड स्थित किसान आशीष पिता शांतिलाल के खेत का है। जहां पर रोड किनारे लगे एक पेड़ को काटकर वाहन (क्रमांक एमपी 42 जी 1532) में शाम के समय लोडिंग किया जा रहा था। इस दौरान क्षेत्र का भ्रमण कर अपने कार्यालय लौट रही तहसीलदार बबली बरडे, नायब तहसीलदार आदित्य प्रताप चौधरी, पटवारी सुनील तरोले पहुंचे और कार्रवाई की। वाहन को थाने में खड़ा कराया वहीं मौके पर अंजड नगर परिषद इंजीनियर दिनेश पटेल और अन्य कर्मचारी भी पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थित लोगों से रोड किनारे लगे पेड़ को काटने की अनुमति की जानकारी ली गई। वहीं अनुमति नहीं होने की दशा में संबंधित काटे गए पेड़ की लड़कियां उक्त लोडिंग वाहन में भरवा कर अंजड थाने में खड़ा करवाया गया। प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम को भेजा गया तहसीलदार बबली बर्डे ने बताया कि भ्रमण के दौरान उन्होंने एक पेड को अवैध रूप से काटकर लकड़ी भरते हुए देख केस बनाया है। संबंधित लोगों के बयान लिए गए हैं। जिसमें अंजड-राजपुर रोड किनारे लगे पेड़ को काटा गया है। मौके पर काफी तादाद में काटी गई लकड़ियां वाहन में मौजूद पाईं गईं। वहीं मामले का प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम और एडीएम कार्यालय को भेजा जाएगा।