शेर की दहाड़ सुन पर्यटकों की सिट्टी-पिट्टी हुई गुम VIDEO:ड्राइवर से बोले- भैया जल्दी गाड़ी रिवर्स ले लो

Uncategorized

सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र बाघों के लिए काफी प्रसिद्ध माना जा रहा है। बाघों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यहां पर्यटकों की संख्या भी अब बढ़ रही है। सोमवार सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार को टाइगर रिजर्व घूमने आए टूरिस्ट ने फेसबुक पर शेयर किया है। अन्य लोग भी इसे शेयर कर रहे हैं। दरअसल, रविवार को कुछ पर्यटक टाइगर रिजर्व घूमने आए थे। इसी दौरान उनका सामना एक बाघ से हो गया। बाघ और पर्यटकों की दूरी 50 मीटर से भी कम रही होगी। सभी लोग बाघ के फोटो और रील बनाने लगे। इतने में बाध कुछ कदम चलने के बाद दहाड़ने लगा। बाघ की दहाड़ सुन पर्यटकों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। वे अपने ड्राइवर से बोले जल्दी से गाड़ी रिवर्स ले लो। हलाकी यह वीडियो बेहद शानदार है क्योंकि वायरल वीडियो में दो बाघ दिखाई दे रहे हैं। यहां दोनों बाघ अपने स्वभाव और प्रवृत्ति की तरह चल रहे हैं और पर्यटकों की तरफ भी वह देख रहे हैं। इसके अलावा पहले बाघ के द्वारा दहाड़ने का मंजर देख पर्यटक भी हैरान हो गए. इसके बाद मजबूरन उन्हें अपनी गाड़ी को पीछे करना पड़ा।