मौसमी फलों की मंडी में बहार:शीतलहर से अमरूद, पपीता, चीकू, बोर, मौसंबी, संतरे की खूब मांग

Uncategorized

इंदौर में पहाड़ों की बर्फीली हवा ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है, शीतलहर के चलते कंपकंपी बढ़ गई है। ठंडक के कारण देवी अहिल्याबाई फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण में मौसमी फलों की बहार आ गई हैं। मंडी में फलों की भरपूर आवक बनी हुई हैं। ठंड को देखते हुए ग्राहक मौसमी फलों जैसे पपीता, अमरूद, बोर, चीकू, संतरा, मौसंबी, नारियल, सीताफल सहित अन्य फलों की खूब खरीदी कर रहे हैं। फल व्यापारी रिंकू परिडवाल के अनुसार जब से मौसम में ठंडक बढ़ी है, मंडी में मौसमी फलों की बहार आ गयी है। बढ़िया क्वालिटी के अमरूद की आवक अच्छी बनी हुई है। इसे ग्राहक भी ठंड में खूब पसंद कर रहे है। मंडी में अमरूद (जाम) निमाड़ और रतलाम क्षेत्र से रोजाना एवरेज 1000 से 1500 की कट्टे की आवक हो रही हैं। थोक में 300 से 550 रुपए प्रति कैरेट (1 कैरेट में 18 से 20 किलो) बिक रहा है, इसकी जबरदस्त मांग बनी हुई है। ठंड में इसे खाना ग्राहक बेहद पसंद करते हैं क्योंकि इससे पाचन भी बढ़िया होता है। बोर की 600 कट्टे की आवक बोर की मांग बनी हुई है। महाराष्ट्र के सोलापुर और आंध्रप्रदेश के हैदराबाद से 500 से 600 कट्टे की आवक हो रही हैं और 1400 से 1800 रुपए प्रति कट्टे तक बिक रहा हैं। पपीतेे की मांग भी अच्छी बनी हुई है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश से 10 से 15 गाड़ी की आवक हैं और 18 से 25 रुपए किलो बिक रहा हैं। इसी प्रकार गुजरात से चीकू की आवक 1500 से 2 हजार बॉक्स हो रही हैं जो थोक में 300 से 500 रुपए प्रति बॉक्स बिक रहा हैं।