निवाड़ी जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया के निर्देशन और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। ध्वनि प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी को देखते हुए म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत डीजे जब्त कर संचालक पर मामला दर्ज किया गया है। 15 दिसंबर 2024 की रात ग्राम नक्टा में प्रमोद कुशवाहा नामक डीजे संचालक की ओर से अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। तेज आवाज से स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे को जब्त कर लिया और मप्र कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत संचालक पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुशवाहा ने न्यायालय की ध्वनि सीमा गाइडलाइन का उल्लंघन किया था। यह कार्रवाई क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए की गई। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामबाबू शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप यादव, और आरक्षक गगन तिवारी, आनंद यादव तथा मनीष दुबे ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने अन्य डीजे संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वे न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।