इंदौर में खाटू श्याम अखंड ज्योत पाठ 25 दिसंबर को:खजराना गणेश मंदिर परिसर में खाटू श्याम के जीवन की चार चरणों में होगी नाट्य प्रस्तुति

Uncategorized

शहर में लंबे अंतराल के बाद हो रहे खाटू श्याम अखंड ज्योत पाठ के दिव्य आयोजन में शामिल होने तथा शोभयात्रा के स्वागत के लिए खजराना एवं आसपास के क्षेत्रों के श्याम भक्तों ने एक स्वर से समूचे कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। खजराना गणेश मंदिर परिसर में आयोजित इस बैठक में शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम की दिव्यता को देखते हुए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। अब घर-घर निमंत्रण का काम शुरू किया जा रहा है। शहर के 9 प्रमुख श्याम प्रेमी संगठन इस अनुष्ठान में भागीदार बनेंगे। श्याम भक्तों में जबर्दस्त उत्साह इंदौर श्याम प्रेमी संघ के तत्वावधान में खजराना गणेश मंदिर परिसर में नवनिर्मित दौलतराम छावछरिया सभागृह में बुधवार 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होने वाले खाटू श्याम अखंड ज्योत पाठ, शोभायात्रा, महायज्ञ तथा अन्य अनुष्ठानों के प्रति श्याम भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पाटीदार और पालीवाल समाज की बैठकों के बाद आज खजराना के अन्य समाजों की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवं इस अनुष्ठान के मुख्य यजमान बालकृष्ण छावछरिया बल्लू भैया, सीए एस.एन. गोयल , सुरेश रामपीपल्या, अनिल तांबी, नेहा कानूनगो, पुरुषोत्तम मित्तल, मनोज चितलांग्या, रमेश अग्रवाल, मनीष काबरा, कैलाश पंच, राजाराम उस्ताद पाटीदार, जयप्रकाश इंदौरिया एवं विजय पालीवाल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने आव्हान किया कि देवी अहिल्या की इस नगरी की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप खाटू श्याम बाबा से जुड़े इस दिव्य और भव्य आयोजन को सफल और सार्थक बनाने में किसी भी तरह की कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। इस निमित्त सभी उपस्थित सदस्यों ने संकल्प किया कि 25 दिसंबर को सुबह 9 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर, पाटीदार धर्मशाला से प्रारंभ होने वाली शोभायात्रा में खजराना के सनातन धर्मावलंबियों के हर घर से एक-एक सदस्य शामिल होगा और लगभग सभी क्षेत्रों में शोभायात्रा के आत्मीय एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया जाएगा। इसी तरह महायज्ञ में बैठने के लिए भी श्याम भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक करीब 75 युगल इस महायज्ञ के लिए अपनी सहमति प्रदान कर चुके हैं, जबकि लक्ष्य 125 युगलों का है। खाटू श्याम के प्रसंगों का नाट्य मंचन होगा अध्यक्ष अरविंद बागड़ी ने बताया कि कोलकाता के प्रख्यात भजन गायक संदीप सुल्तानिया और उनके 16 कलाकार साथी इंदौर आकर बासक राजा-रानी (खाटू नरेश के माता-पिता) की शादी, मायरे, बाबा के जन्मोत्सव एवं शीश दान जैसे पौराणिक और ऐतिहासिक प्रसंगों का नाट्य मंचन करेंगे। यह नाट्य मंचन शहर में करीब 15 वर्षों बाद हो रहा है। इसके पूर्व मालवीय नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर मदनलाल शर्मा बाबाजी के सानिध्य में पहली बार यह नाट्य मंचन हुआ था।