रीवा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग; VIDEO:30 लाख से ज्यादा का नुकसान, संचालक और कर्मचारी सुरक्षित

Uncategorized

रीवा शहर के सिरमौर चौराहे पर स्थित कपड़ा शोरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। पूरी घटना दोपहर 1 बजकर 50 मिनट के आसपास की है। आग की लपट ऊंची उठने लगी और आसपास की दुकानों की तरफ भी फैलने लगी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था। बता दें कि सिरमौर चौराहे पर मिस्टर परफेक्ट मेंस एंड किड्स वेयर के नाम से दुकान संचालित है। 30 लाख से अधिक का नुकसान
राहुल गुप्ता और कंचन गुप्ता ने बताया कि हमारी कपड़े की दुकान यहां पर लंबे समय से संचालित थी। लगभग 30 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड 15 मिनट के अंदर पहुंचनी चाहिए। लेकिन देरी से आई, जिस वजह से नुकसान ज्यादा हुआ है। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त दुकान के अंदर दो लोग मौजूद थे, जो सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। नुकसान का आकलन अभी तक नहीं लग सका है। देखिए तस्वीरें…