प्रति वर्ष के अनुसार संस्था “रिटायर्ड रेलवे पेंशनर्स समिति” इंदौर द्वारा 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत सुबह 11 से 2 बजे तक श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति, आरएनटी मार्ग पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें जिन सदस्यों ने अपनी आयु के 70, 75, 80, 85, 90 व 95 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं उनका सम्मान किया जाएगा। इसमें संस्था की स्मारिका “अनमोल सफर ” -3 का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे साहित्यकार ईश्वरी रावल।