केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह मनाया:विद्यार्थियों ने संबलपुरी समूह नृत्य की दी प्रस्तुति, पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव

Uncategorized

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय ढाना में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजेश शर्मा और कर्नल अजीत सिंह अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अभिनंदन पत्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत के स्वर्णिम गौरव को वापस लाने का संकल्प प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। इसके साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने संबलपुरी समूह नृत्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समां बांधा। वहीं पूर्व छात्र सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों के साथ अपने विद्यालयीन अनुभव साझा किए। उन्हें विद्यालय में खेल और कार्यक्रमों के साथ पढ़ाई करने की जानकारी दी। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की कार्य पद्धति औप उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षा के महत्त्व को इंगित करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी। प्राचार्य विनोद कुमार ने विद्यालय परिवार संगठन के उद्देश्यों और देश की आकाक्षाओं को पूरा करने के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ प्रयत्नशील रहने की बात कही।