सैलाना विधायक कमलेश डोडियार पर हुई कार्रवाई का विरोध:टंट्या मामा के वंशज भूख हड़ताल पर, बोले- जमानत नहीं मिलने तक चलेगा आंदोलन

Uncategorized

रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश डोडियार को डॉक्टर के साथ हुए विवाद के बाद जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई का खरगोन के क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भील के वंशज कड़ा विरोध कर रहे है। टंट्या मामा के वंशजों ने खरगोन के झिरनिया तहसील स्थित कोटड़ा गांव में शनिवार को सुबह 7 बजे से भूख हड़ताल के साथ टंट्या मामा भील के मंदिर परिसर में धरना शुरू कर दिया। वह विधायक की रिहाई और डॉक्टर की बरखास्तगी की मांग कर रहे है। जय टंट्या भील आदिवासी समाज युवा संगठन (जयस) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिरसाठे ने बताया कि सैलाना विधायक के साथ की गई कार्रवाई गलत है। उन्हें जमानत नहीं मिलना अनुचित है। जब तक उन्हें जमानत नहीं दी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के संबंध में कलेक्टर सहित स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। टंट्या मामा भील के छठी पीढ़ी के वंशज हैं आंदोलन कर रहे सुनील सिरसाठे व अन्य कांति सूर्य टंट्या मामा भील की छठी पीढ़ी के वंशज हैं। रतलाम जिले के सैलाना विधायक के मामले में उनके अलावा आदिवासी समाज डॉक्टर की बरखास्तगी के साथ विधायक की रिहाई की मांग कर रहा है। आंदोलनकारी परिवार भी विधायक के आंदोलन में शामिल होने गए थे, लेकिन उन्होंने रोक दिया गया था।