सिंगरौली जिले में बीजेपी के यूथ महामंत्री की चौकी में बेदम पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शुक्रवार देर शाम जिला मुख्यालय में मामले की एसपी से शिकायत की है। दरअसल, पूरा मामला बगदरा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम निवारी का है। शिवनारायण सिंह गोड का विवाद अपनी भाभी से था। जिसकी शिकायत पीड़ित की भाभी ने चौकी में की थी। शिकायत के बाद चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार और आरक्षक विकास मौर्य 10 दिसंबर को सुबह 9 बजे पीड़ित को चौकी उठा ले गए। वहां उन्होंने पीड़ित के साथ पाइप के टुकड़े से जमकर पिटाई की। 11 दिसंबर को पीड़ित शिवनारायण सिंह को उपखंड न्यायालय में 151 के तहत पेश किया गया। उसे जमानत मिल गई । पीड़ित का कहना है कि चौकी प्रभारी मामले को रफा-दफा करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग रहे थे। मैंने नहीं दिया तो मुझे जानवरों की तरह पीटा। 13 दिसंबर की देर शाम जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की है। वहीं इस मामले पर चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार का कहना है कि कोई मारपीट नहीं की गई है। आरोप बेबुनियाद हैं। आरोपी के खिलाफ शिकायत थी, इसलिए उस पर 151 की कार्रवाई की गई।