ग्रामीण क्षेत्रों में 4, शहरी में 8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड:छिंदवाड़ा में सर्द हवा से तापमान में लगातार गिरावट हो रही

Uncategorized

छिंदवाड़ा में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है, शनिवार को भी सुबह यहां ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क गया, जबकि शहरी क्षेत्र में तापमान 8 डिग्री था। ऐसे में लोगों को काफी ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा के मुताबिक आगामी 1 हफ्ते तक इसी तरह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। जानकारों का कहना है कि उत्तरी हवा के कारण ठंड का यह दौर जारी है। पिछले चार दिनों से तापमान लगातार लुढ़क रहा है। शहर में शाम ढलते ही शीतलहर से बचने छोटे दुकानदार अलाव जला रहे हैं। वहीं गली मोहल्ले में भी आमजन अलाव जलाकर ठंड से राहत पा रहे हैं। हालांकि, निगम प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है। इससे जिला अस्पताल व बस स्टैंड में देर रात को यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।