अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के पास एक मजदूर की शनिवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान मुल्ला नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। शनिवार को सुबह 11 बजे लोगों को उसकी मौत की सूचना मिली। उक्त शख्स अनूपपुर बस स्टैंड में ही बस की सवारी की व्यवस्था करके कमाई करता था। दीनदयाल अंत्योदय रसोई केंद्र प्रतीक्षालय मे रात के समय सोने के बाद उसकी मौत हो गई। ठंड की वजह से उसके निधन की आशंका जताई जा रही है। अनूपपुर जिले में दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस हैं। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और नगर पालिका परिषद अनूपपुर पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से रैन बसेरों का संचालन केवल कागजों पर हो रहा है। ठंड से बचाव के लिए बनाई गई सुविधाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि ठंड के कारण हुई इस मौत के कई घंटे बाद भी न तो नगर पालिका का कोई प्रतिनिधि आया और न ही प्रशासन के किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचे।