राघौगढ़ में फॉरेस्ट की 500 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण:पांच JCB लगाई गईं, NGT के आदेश पर कार्रवाई

Uncategorized

गुना जिले के राघौगढ़ इलाके में शुक्रवार को फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। NGT के आदेश पर लगभग 500 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान राजस्व, फॉरेस्ट और पुलिस बल की मौजूदगी रही। लगभग 125 अधिकारियों, कर्मचारियों का बल मौके पर मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार, राघौगढ़ इलाके के दौराना गांव के रहने वाले शेख निजामुद्दीन गुड्डा ने वर्ष 2023 में NGT भोपाल में परिवाद दायर किया था। इसमें उन्होंने बताया था कि आनंदपुर मोईया गांव के वन विभाग के कंपार्टमेंट नंबर 668 में फॉरेस्ट की जमीन से पेड़ों को काटकर अतिक्रमण कर लिया गया है। वहां खेती की जा रही है। लगभग 99.3 हेक्टेयर वन भूमि से पेड़ों की कटाई कर दी गई है। उनके आवेदन पर सुनवाई करते हुए NGT ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। शुक्रवार को राघौगढ़ SDM विकास कुमार आनंद के नेतृत्व में राजस्व, फॉरेस्ट और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। SDOP राघौगढ़ दीपा डुडवे, तहसीलदार रेणु कांसलीवाल, राघौगढ़ TI जुबेर खान, आरआई, पटवारियों सहित लगभग 125 लोगों का बल गांव में पहुंचा। वहां 5 JCB की मदद से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। लगभग 5 घंटों तक पूरी कार्रवाई चली। इस दौरान फॉरेस्ट की लगभग 500 बीघा अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इसके बाद अतिक्रमण रोकने के लिए ट्रेंच खोदे गए। बता दें कि पिछले दिनों फतेहगढ़ इलाके के पनहेटी गांव में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में है। पिछले हफ्ते गुना के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। पिछले दिनों बीनागंज इलाके के कुंभराज और फतेहगढ़ इलाके में लगभग 500 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। देखिए तस्वीरें…