रतलाम के बंजली से स्टे रिंग रोड किनारे शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। मृत व्यक्ति के हाथ पर उमाशंकर शर्मा रायपुर निकुनिया लिखा है। शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को मेडिकल कॉलेज भेजा। बंजली ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि भूरालाल डाबी ने बताया कि सुबह 8.30 बजे सूचना मिली कि अज्ञात व्यक्ति का शव रिंग रोड के पास नंदलाई घंटे के पास सड़क किनारे पड़ा है। थाना औद्योगिक पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 42 साल की है। पुलिस हाथ पर लिखे नाम अनुसार जिले के गांवों में पता कर रही है। दोपहर तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मर्ग कायम कर लिया गया है।