विधायक के खिलाफ मोर्चाबंदी पर प्रशासन का एक्शन:पंचायत सचिवों-जीआरएस और पटवारियों को नोटिस, शिविर में हुआ था हंगामा

Uncategorized

चित्रकूट क्षेत्र की तहसीलों-उप तहसीलों और मझगवां जनपद पंचायत के कर्मचारियों की तरफ से की जा रही विधायक की घेराबंदी पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मामले में प्रशासन एक्शन में आया है। एक साथ कई पंचायत सचिवों- जीआरएस तथा पटवारियों को नोटिस थमा कर कार्रवाई की चेतावनी जारी कर दी गई है। मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने राजस्व अनुविभाग क्षेत्र के 5 सचिव – ग्राम रोजगार सहायक और 6 पटवारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। जिन पटवारियों को नोटिस थमाया गया है उनमें मझगवां तहसील क्षेत्र के पटवारी आकाश सिंह , रामनरेश सिंह,अंबिका चरण त्रिपाठी ,विवेक द्विवेदी , आशुतोष पांडेय तथा जयभान सिंह शामिल हैं। इसी तरह जिन सचिवों – ग्राम रोजगार सहायकों को अनुशासनात्मक कार्रवाई को चेतावनी के साथ जवाब तलब किया गया है उनमें अजय पांडेय केल्हौरा , द्वारिका प्रसाद ब्रह्मीपुर , पंकज पयासी गुझवा , दीपक गर्ग पुतरी चुआं एवं लालजी मिश्रा झोंटा के नाम हैं। इन पटवारियों और पंचायत कर्मियों को कार्य मे लापरवाही, अनुपस्थिति और विधायक की बैठकों में उपस्थित न होने की इनकी चेतावनी के मामले में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जवाब के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों मझगवां में जन समस्या निवारण शिविर के दौरान विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार एवं मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा के बीच सार्वजनिक तौर पर नोक झोंक हुई थी। इस घटना के बाद यहां पटवारियों – पंचायत कर्मियों ने जहां विधायक के खिलाफ घेराबंदी तेज कर दी थी वहीं विधायक के समर्थन में भाजपाई उतर आए हैं।